🌹जय गुरुदेव 🌹 धन गुरुदेव 🌹
सतगुरु रविदास महाराज जी अमृतवाणी पाठशाला शुरू किए उसे एक साल पूरा होने से उसका पहला वर्धापन दिन रविवार दिनांक 29/6/2025 को तीसरे धर्मस्थान श्री संत रविदास महाराज मंदिर, कात्रज, पूना यहां बड़ी मात्रा में मनाया गया। यह वर्धापन दिन के कार्यक्रम का नियोजन अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव जी महाराज द्वारा किया गया था। यह दिन मनाने के पिछे उनका विचार यह था कि पूरे सालभर श्री संत रविदास महाराज जी की अमृतवाणी पाठशाला का यशस्वी संचलन जो लोग कर रहे हैं और इस पाठशाला से जो छात्र तैयार हो गए है, उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनका गौरव किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चों से लेकर बढ़ों तक सभी ने अमृतवाणी का बेहतरीन तरीके से पठन, गायन, प्रदर्शन किया। सभी को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और रु. ५००/- देकर गौरवान्वित करके सबका उचित सम्मान किया।
सबका सम्मान होने के बाद श्री सुखदेव जी महाराज ने सभी को अपनी कोमल वाणी से मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर यह गुरुप्रेमी उपस्थित थे। मदनलाल कोर्टानि श्रीमान डॉ.तरसेमजी महाराज,श्रीमान रमेश जी पहारे महाराज,रोशन जी महाराज,ओर गुरु रविदास महाराज अमृतवाणी पाठशाला की पूरी टीम थी
दोपहर का महाप्रसाद होने के बाद उसी जगह पर मंदिर में श्री सुखदेव जी महाराज ने रविदासीया धर्म संगठन के उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सभा ली। उसमें सभी ने चर्चा करके सबकी सम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
१. अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की महाराष्ट्र राज्य की वर्तमान कार्यकारिणी भंग की जाती है।
2. अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन, महाराष्ट्र राज्य प्रमुख – श्री केशव साळवी, उरण, रायगड इनकी नियुक्ति की जाती हैं।
3. अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन, महाराष्ट्र राज्य युवा प्रमुख – श्री मोतीराम कांबळे इनकी नियुक्ति की जाती हैं।
इसी तरह नियोजित सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
🌹जय गुरुदेव 🌹 धन गुरुदेव 🌹
Back to top button
×
No WhatsApp Number Found!